'स्‍वदेस' में शाहरुख खान की मां बनीं किशोरी बल्‍लाल का निधन, आशुतोष गोवारिकर ने कहा- दिल टूट गया

अपने जमाने की मशहूर ऐक्‍ट्रेस किशोरी बल्‍लाल का मंगलवार को निधन हो गया। उन्‍होंने 2004 में आई फिल्‍म ‘स्‍वदेस’ में की मां कावेरी अम्‍मा का किरदार निभाया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, किशोरी बेंगलुरु के एक हॉस्पिटल में थीं और ज्‍यादा उम्र होने के कारण कई समस्‍याओं से जूझ रही थीं। किशोरी के निधन पर आशुतोष गोवारिकर जैसे जाने-माने डायरेक्‍टर्स ने ट्वीट किया और शोक प्रकट किया।

आशुतोष ने किया ट्वीट
‘स्‍वदेस’ के डायरेक्‍टर आशुतोष ने लिखा, ‘दिल टूट गया। किशोरी जी के निधन से दुखी हूं। आपको हमेशा उदार, दयालु और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण याद किया जाएगा। इसके साथ ही स्‍वेदस में कावेरी अम्‍मा की न भूलने वाली परफॉर्मेंस के लिए भी।’

कई फिल्‍मों में दी बेहतरीन परफॉर्मेंस
बता दें, बल्‍लाल ने कई कन्‍नड़ फिल्‍मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। उन्‍हें Kahi, कैरी ऑन मराठा, अय्या, लफंगे परिंदे जैसी फिल्‍मों के लिए भी याद किया जाता है।

Source: Entertainment