टीम के मेंबर ओम प्रकाश ने कहा, ‘हम पिछले 7 या 8 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। इस दौरान हमारे ग्रुप को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह हमारे लिए आखिरी मौका था कि हम अपने पैरंट्स को दिखा सकें कि हम डांस में करियर बनाने के लिए कुछ कर सकते हैं। हमने अपना बेस्ट देने की कोशिश की और इसके लिए दिन-रात प्रैक्टिस की। हम नई क्रिएटिविटी को इम्प्रूव कर रहे हैं। हमें उम्मीद थी कि हम अपने देश और ऑडियंस को प्राउड फील कराएंगे और इस टाइटल को जीतेंगे।’
ग्रुप में हैं 29 डांसर
इस ग्रुप में मुंबई के 29 डांसर हैं और वे पहली बार अमेरिकाज गॉट टैलंट के स्टेज पर 2019 में पहुंचे थे। उस वक्त वे चौथे स्थान पर थे लेकिन इस साल ट्रोफी जीतकर उन्होंने भारत का नाम ऊंचा कर दिया। इससे पहले इस ट्रुप ने डांस रिऐलिटी शो ‘डांस प्लस 4’ में पार्टिसिपेट किया था।
रणवीर सिंह का मेसेज
ग्रुप की जीत पर बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह ने खुश जताते हुए एक विडियो मेसेज में कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि वी अनबीटेबल अमेरिकाज गॉट टैलंट के फाइनल्स तक पहुंचा। यह बेमिसाल है। मैं ट्रुप को बधाई देता हूं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि जो भी आपने वर्ल्ड स्टेज पर हासिल किया है, वह अभूतपूर्व है। जो आप लोगों ने वर्ल्ड स्टेज पर शानदार तरीके से किया, उससे आपने पूरे देश के दिलों को जीत लिया।’
देखें ग्रुप के डांस विडियोज:
Source: Entertainment