विधुत पोल में लगे है चुनावी झंडे नगर पालिका प्रशासन ने आरम्भ की प्रारंभिक कार्यवाही

बिरसिंहपुर पाली–(तपस गुप्ता)विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार आरम्भ कर दिया है। इसी क्रम में सभी प्रत्यासियो के समर्थकों ने झंडा बैनर भी लगाना आरम्भ कर दिया है लेकिन शहर के कई शासकीय संपत्ति में भी झंडे लगे नजर आ रहे है।शहर में शासकीय विधुत व अन्य पोल में लगे झंडे पोस्टर के सम्बंध में जब  पड़ताल की तो कई सार्वजनिक स्थलों में स्थित सरकारी संपत्ति में झंडे लगे पाए गए। इस मामले में जब स्थानीय एसडीएम दीपक चौहान व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी नही है कि सम्बन्धित प्रत्याशी के
द्वारा झंडे लगाने की अनुमति ली गई है या नही। इसकी जानकारी लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।सीएमओ ने कहा कि यदि सम्बन्धित प्रत्याशी के द्वारा अनुमति नही ली गई होगी तो संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी।