बीस वर्षों से सामाजिक समरसता को बनाए रखा : अमर

बिलासपुर भाजपा के प्रत्याशी अमर अग्रवाल सरकंडा के मुस्कान भवन में आयोजित सरयुपारीय ब्राम्हण समाज के ऑवला नवमी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ब्राम्हण समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शहर में 20 वर्षो से प्रहरी की भूमिका में हूं। किसी को भी शहर में अपनी मनमर्जी-गुंडागर्दी करने नहीं दिया। शहर की संस्कृति, समरसता और सम्मान को बनाएं रखा।
उन्होंने कहा, कोई भी पार्टी टिकट तो दे सकती है लेकिन विधायक नहीं बना सकती। यह मेरा सौभाग्य है कि पिछले बीस वर्षों से आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। मेरी शुरू से प्राथमिकता रही है कि शहर मेें सामाजिक एकता को बनाएं रखते हुए विकास के दीप जलाउं।
उन्होंने आंवला नवमी की पूर्व संध्या सरयूपारीय ब्राम्हण समाज को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ. विनोदतिवारी, डॉ. अभिषेक शर्मा, हरिशंकर दुबे, राजेश्वर दुबे, प्रदीप शर्मा, संध्या शर्मा, संगीता शर्मा, सुस्मिता शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में विप्रजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप तिवारी और आभर प्रदर्शन डॉ. अभिषेक शर्मा ने किया।