राजनाथ ने रखी सेना के नए मुख्यालय की नींव

नई दिल्ली
रक्षा मंत्री ने दिल्ली छावनी में सेना के नए मुख्यालय के निर्माण के लिए शुक्रवार को आधारशिला रखी। इस नए मुख्यालय का नाम ‘’ रखा गया है और यह करीब 39 एकड़ में बनाया जाएगा। सिंह ने कहा, ‘हमने नए सेना भवन की आधारशिला रख दी है… यह सशस्त्र बलों के उन गुमनाम नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है।’ आधारशिला रखने के दौरान सभी धर्मों की ओर से एक साथ प्रार्थना भी की गई।

थल सेना भवन की आधारशिला रखने के दौरान वहां आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद थे। आधारशिला रखते हुए राजनाथ सिंह ने जिस थल सेना भवन का भूमि पूजन किया है, उसका प्रस्तावित स्ट्रक्चर पहले ही जारी किया जा चुका है। ये रही उसकी तस्वीर, जो एएनआई ने जारी की है।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक इसमें कुल 6014 ऑफिस बनाए जाएंगे, जिसमें 1684 मिलिट्री और सिविलियन ऑफिसर होंगे और 4330 सब स्टाफ होगा। ये भवन करीब 5 साल में बनकर तैयार होगा। इस भवन की वजह से करीब 2 लाख घंटे का स्किल्ड और अस्किल्ड काम पैदा होगा और ये युवाओं के लिए नौकरी के नए अवसर पैदा करेगा।

Source: National