आज से T20 वर्ल्ड कप: इंडिया चाहे पहला खिताब

सिडनी
आज से ऑस्ट्रेलिया में 7वां आईसीसी शुरू होने जा रहा है। मेजबान और डिफेन्डिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 4 बार (2010, 2012, 2014 और 2018) जीता है। आज उसका पहले मुकाबले में सामना भारत से है, जो आज तक एक भी दफा महिला का खिताब नहीं जीत पाया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया सहित कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। थाइलैंड की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी। उसने और बांग्लादेश ने क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप का टिकट कटाया।

भारत के हौसले बुलंद
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम बेहद युवा है। उसके खिलाड़ियों की औसत उम्र 23 वर्ष है। उसके पास जेमिमा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और राधा यादव के रूप में ऐसी खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 19 वर्ष या इससे कम हैं।

वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को हराया
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम और इंग्लैंड टीम के खिलाफ ट्राई सीरीज खेली और फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली भारतीय टीम ने टूर्नमेंट में मेजबान देश और इंग्लैंड को 1-1 बार हराया।

मंधाना-गायकवाड़ पर नजरें
इसमें स्मृति मंधाना (5 मैचों में 216 रन) और लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (5 मैचों में 10 विकेट) का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय टीम युवा शक्ति के बूते अपने खिताब के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।

इतिहास रचने के करीबतीन खिलाड़ी ऐसी हैं, जो टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल कर सकती हैं। ये हैं न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, वेस्ट इंडीज की स्टेफानी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग।

Source: Sports