सलमान खान ने जैसे ही अनाउंस की जीजा जी के साथ फिल्‍म, टॉप ट्रेंड हुआ DONT WANT AAYUSH SHARMA

इधर जैसे ही सलमान खान की अगली फिल्म की खबर सामने आई, ट्विटर पर लोग कूद पड़े हैं। दरअसल सलमान की इस अगली फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आई हैं उनमें बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा भी होंगे। इसी खबर को सुनकर फैन्स ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर जाहिर की है। इस खबर के तुरंत बाद ट्विटर पर “DONT WANT AAYUSH SHARMA” ट्रेंड हो रहा है।

बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं और अब खबर आई कि वह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में सिख पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आनेवाले हैं। बताया गया है कि इस फिल्म में आयुष गैंगस्टर के रोल में दिखेंगे। सलमान के चाहने वालों के लिए उनकी अगली फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं होती, लेकिन यहां मामला कुछ अलग नजर आ रहा है। इस फिल्म की चर्चा के साथ ही लोग ट्विटर पर आवाज उठा रहे हैं कि वे इस फिल्म में आयुष को नहीं चाहते।

लोग, ‘डोन्ट वॉन्ट आयुष शर्मा’ हैशटेग करते हुए अपनी-अपनी बातें रख रहे हैं। किसी ने कहा है, ‘भाई, डोंट वॉन्ट बेरोजगार’ तो कोई लिख रहा है, ‘पहली बार भाई के इस फिल्म में कोई इंटरेस्ट नहीं और इसकी वजह आयुश शर्मा हैं।’

एक यूज़र ने लिखा है, ‘सलमान खान जैसे लोगों का ऐसा फैसला मन को उदास करता है। बहुत सारे इमोशंस उनके साथ जुड़े हैं। प्लीज़ भाई, बेरोजगारी योजना को बंद कर दो।’

कुछ तो ऐसे भी हैं जो DONT WANT AAYUSH SHARMA लिखकर इसे लोगों से 10 बार ट्वीट करने की बात कर रहे हैं।

इन ट्वीट को देखकर साफ है कि जिन लोगों को सलमान की इस अगली फिल्म का इंतजार बेसब्री से था, वही अब उनकी इस फिल्म से दूर भागने की बात कर रहे हैं।

बताया गया है कि सलमान की इस अगली फिल्म को डायरेक्ट अभिराज मीनावाला करेंगे जिन्होंने आयुष शर्मा की फिल्म ‘लव यात्री’ का निर्देशन किया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए वह असली दाढ़ी बढ़ाने जा रहे हैं और सिर पर होगी पगड़ी। वह अगले वीक अपनी टीम के साथ बैठकर कई लुक टेस्ट देने वाले हैं।

सूत्र के मुताबिक, ‘इस बार सलमान के ऑपोज़िट कोई ऐक्ट्रेस नहीं होगी। इस फिल्म में वह एक ईमानदार और सिर्फ अपने मिशन पर ध्यान देने वाला पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगे। हालांकि, फिल्म में आयुष की लीडिंग लेडी की तलाश जारी है।’

बताया जा रहा है कि अभिराज इस फिल्म के लिए अपनी टीम के साथ मिलकर स्क्रिप्ट का काम खत्म करने में लगे हैं और दूसरी टीम बाकी तैयारियों में जुटी है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी मई से शुरू हो जाएगी और सितम्बर तक इसे खत्म करने की भी तैयारी है। रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग के लिए बल्क डेट्स दिए हैं और उम्मीद कर रहे हैं यह इस साल के अंत या फिर 2021 की शुरुआत में रिलीज़ हो जाएगी। बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग के बाद वह अपनी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू करेंगे।

Source: Entertainment