वोटरों के नाम पर पश्चिम में मंत्री की जेब कर रहे ढीली उन्हीं के शागिर्द

 पैसा, शराब और गिफ्ट आयटम के नाम पर दे रहे धोखा
 जनसंपर्क में पहुंचने से पहले ही बता रहे चुनावी खर्चा

मंत्री जी की छवि को धूमिल करते उन्ही के ख़ास  मिठलबरा 


रायपुर। राजधानी रायपुर की पश्चिम विधानसभा में पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने विकास कार्यों में नया कीर्तिमान रचा है। रायपुर संभाग की सभी 13 सीटों में से सबसे ज्यादा विकास कार्य यहीं हुए हैं। बावजूद इसके विकास के नाम पर वोट मांगने की बजाए मंत्री के शागिर्द उनकी जेब ढीली करने में लगे हैं। लगातार तीन बार के विधायक रहने और सत्ता में मंत्री पद हासिल कर चुके मंत्री राजेश मूणत को उनके भरोसेमंद ही खलने में लगे हैं। चुनावी शोरगुल थमने और अब मतदाताओं के घर-घर दस्तक देने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी के गुर्गे उन्हें अंधेरे में रखकर पहले ही वोटरों की मांग रखने लगते हैं। बूथ मैनेजमेंट और पार्टी कार्यकर्ता वोटरों को चाहतें अपने मुताबिक बताकर माल अंदर करने से भी नहीं चूक रहे।
इतना ही नहीं बस्ती और स्लम इलाकों में तो हर तरह से वोटरों को खुश रखने के लिए मंत्री की क्षमता से ज्यादा वादे कार्यकर्ता कर चुके हैं। ऐसे में सरकारी शराब ठेका होने से लेकर लगातार सत्ता में 15 साल सुख भोगने की बात कह अब वोटरों के इलाके के रसूखदार पैकेज मांगने लगे हैं। इसका बेजा फायदा उठाते हुए कार्यकर्ता भी मांग से ज्यादा मांगकर जेब भरने में लगे हैं। बता दें कि सर्वाधिक नवनिर्माण कार्य और विकास कार्य रायपुर पश्चिम विधानसभा में मंत्री राजेश मूणत ने करवाया है। चौड़ी सड़कें, बायपास रोड, सेंट्रल लाइब्रेरी, तरणताल, ऑक्सीजोन, गौरवपथ. दुकान निर्माण से लेकर साइंस कॉलेज में प्रदेश का सबसे बड़ा सभागार बनाया गया है। इसके बाद भी उनके कार्यकर्ता विकास की बात करने की बजाए उनसे वोटरों को रिझाने के लिए बेजा मांग कर ठग रहे हैं।

कांग्रेसी कार्यकताओं के नाम का पैसा भी अंदर
वोटरों के लिए चुनावी पैकेज के अलावा विरोध में खड़े प्रत्याशियों के कार्यकताओं को खरीदने के नाम पर भी मोटी रकम दबाने की खबर है। अपने ही प्रत्याशी को भय दिखाकर इलाके के मतदाता, वहां दूसेर प्रत्याशियों के कार्यकर्ता व आदमियों को खरीदने के नाम पर वोटर संख्या व इलाके के मुताबिक रेट बताया जा रहा है।

पहले मांगने के लिए उकसा रहे फिर दे नहीं रहे
जनसंपर्क के दौरान दबी जुबान से मतदाओं से मंत्री को खाने-पीने के लिए मांग करने बोलते हैं फिर मंत्री को 25 की जगह 50 की वसूली कर धोखा देने वाले अब तक अपनी जेब गरम कर चुके हैं। पीने के लिए भी पर्ची लिखवाने से लेकर मुहैया करवाने तक में हेराफेरी करने वाले पार्टी प्रत्याशी के ऐसे धोखेबाजों को बंगले से मुंह मांगी मुराद पूरी की जा रही है।

इनसे घिर गए हैं मूणत
पार्टी के प्रतिव्दंव्दी नेता के चेहते कर रहे डैमेज
दूसरे दल के लोगों को घर बिठाने के नाम पर धोखा
बस्ती, क्षेत्र और वोटर संख्या से ज्यादा वसूल रहे खर्च
कार्यालय में जितने काम करने वाले नहीं उससे ज्यादा व्यय
रात रंगीन करने और चुनावी सामानों को भी बढ़ाकर बता रहे
नजराना लेने के बाद भी देने की बजाए अपनी जेब में डाल रहे
खर्च करवाने और चौंथी बार जीत से रोकने की गई है घेरेबंदी
भीतरघातियों को मैनेजमेंट सौंपकर मंत्री अब भी हैं धोखे में