में 91 लोगों से भरी एक के लापता होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, ये लोग में बेहतर भविष्य और शरण की तलाश में जा रहे थे, जब उनकी नाव भूमध्यसागर में लापता हो गई। ये नौका आठ फरवरी को लीबिया के तट से रवाना हुई थी। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
इस नाव पर सवार एक व्यक्ति के रिश्तेदार उस्मान हारून ने बताया कि उन्हें 27 वर्षीय अपने रिश्तेदार मोहम्मद इदरिस और 10 दोस्तों की कोई खबर नहीं मिली है। हारून ने एसोसिएटेड प्रेस को फोन पर बताया, “मैंने पहली बार यह सुना है।” नौका के लापता होने की खबर ऐसे वक्त आई है जब यूरोपीय संघ भूमध्य सागर में बचाव अभियान की कमी की आलोचनाओं का सामना कर रहा है।
समुद्र में बचाव के लिए जो हॉटलाइन नंबर है, उस पर बृहस्पतिवार को इस संबंध में कॉल आई थी। यात्रियों ने जीपीएस भी शेयर किया था और उस समय तक वह उत्तरी लीबिया के अंतरराष्ट्रीय जल में थे। लेकिन लीबियाई तट रक्षकों ने इस आग्रह पर प्रतिक्रिया देने में पांच घंटे लगा दिए। हॉटलाइन पर लोगों ने कहा था कि इंजन खराब हो गया और नाव समुद्र में डूब रही है। इस नाव पर सूडान, नाइजर, ईरान और माली के लोग सवार थे।
Source: International