ट्रंप का नया दावाराष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका के कॉलराडो में आयोजित एक रैली में डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, ‘अगले हफ्ते मैं भारत जा रहा हूं। पीएम नरेंद्र मोदी मुझे बहुत पसंद हैं, मैं उनसे ट्रेड डील को लेकर भी बात करूंगा। स्टेडियम जाते वक्त 10 मिलियन (1 करोड़) लोग हमारा स्वागत करेंगे।’
ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में उनका भव्य स्वागत होने जा रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने सुना है कि वहां 1 करोड़ लोग होंगे। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के रूट में 6 से 10 मिलियन (60 लाख से 1 करोड़) लोग होंगे। यह स्टेडियम नया बना है सुंदर है।’ ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा, ‘1 करोड़ लोग आपका स्वागत करेंगे।’
‘ट्रेड पर होगी मोदी से बात’ ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी उत्पादों पर अधिक टैक्स लगाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘मैं अगले सप्ताह भारत जा रहा हूं और हम ट्रेड पर बात करेंगे। भारत लंबे समय से हमारे उत्पादों पर अधिक टैक्स लगाकर हमसे सख्ती कर रहा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी को बहुत पसंद करता हूं। हम बिजनस पर बात करने जा रहा है।’
यदि सच मान लें ट्रंप का दावा…
यदि अमेरिकी राष्ट्रपति सुनने और बोलने में गलती नहीं की है तो इसका मतलब है कि अहमदाबाद शहर में बूढ़े, बच्चे सहित हर निवासी को सड़क पर आकर उनका स्वागत करना होगा, जोकि असंभव है। और ट्रंप के नए दावे को पूरा करने के लिए तो पड़ोसी जिलों से भी लोगों को लाना पड़ेगा।
1-2 लाख लोग होंगे शामिल?ट्रंप के इस महीने की 24 तारीख को होने वाले रोड शो में 1 से 2 लाख लोगों के आने की संभावना है। अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने कहा, ‘हमारा मानना है कि रोड शो के दौरान गणमान्य लोगों के स्वागत में 1 से 2 लाख लोग शामिल होंगे।’ एक स्थानीय निकाय अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद की कुल जनसंख्या लगभग 70 लाख है। अधिकारियों का मानना है कि हवाईअड्डे से स्टेडियम के बीच रोड शो के 22 किलोमीटर लंबे मार्ग में 1-2लाख लोगों के कतार में खड़े होने की उम्मीद है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जिस संख्या का दावा किया है, उससे यह आंकड़ा बहुत कम है।
(पीटीआई इनपुट के साथ)
Source: International