रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की उपलब्धियों पर केन्द्रित पुस्तक ’विकास की गाथा’ तथा छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम के वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया। इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, वन मंत्री महेश गागड़ा, संसदीय सचिव सुनीता राठिया, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भोजराज नाग, विधायक आर.के.राय, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष जी.आर.राना, उपाध्यक्ष विकास मरकाम, छत्तीसगढ़ मत्स्य बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तौकीर रजा, लोक सेवा आयोग के सदस्य मोहन मंडावी, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य रामकिशुन सिंह, राज्य युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उईके और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की पूर्व अध्यक्ष जया लक्ष्मी ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थी।