छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के निर्वाचन के लिए मतदान जारी

रायपुर।लोकतंत्र के महापर्व में हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है। पहले दो घंटे की वोटिंग हो चुकी है और उस दौरान बहुत ही शानदार आंकड़े वोटिंग के नजर आ रहे हैं। सबसे कमाल की बात ये है कि व्यस्तता के बावजूद कई सीनियर अधिकारी भी सुबह-सुबह ही मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हैं। चीफ सिकरेट्री से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कई IAS और IPS ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया है।  अधिकारी ने किया अपने    मताधिकार का इस्तेमाल प्रदेश की 72 सीटों के लिए दूसरे चरण में आज सुबह से ही मतदान जारी है ।इस बीच रायपुर शहर की चारों विधानसभाओं में कहीं-कहीं पर ईवीएम खराब होने और मतदान में देरी होने की सूचना भी प्राप्त हुई है इसके साथ ही आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।इस बीच वोटर्स के लिए सेल्फी सेंटर्स के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन अधिकांश जगहों पर वोटर्स के सेल्फी लेने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है बता दें निर्वाचन आयोग ने इस बार उत्कृष्ट सेल्फ पर इनाम की भी घोषणा की है आज सुबह से ही लोगों को मतदान के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा देखा गया इस बीच रायपुर से कांग्रेस और भाजपा के सभी उम्मीदवारों ने अपना अपना मतदान किया इसके साथ ही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।