'मिस्‍टर इंडिया 2' की आई खबरें, सोनम कपूर ने जता दी नाराजगी

फिल्‍ममेकर अली अब्‍बास जफर ने पिछले हफ्ते अनाउंस किया था कि वह मिस्‍टर इंडिया के आइकॉनिक कैरक्‍टर पर एक trilogy बनाने जा रहे हैं। इस घोषणा के बाद कई लोग अपसेट हो गए जिनमें ऑरिजनल फिल्‍म के डायरेक्‍टर शेखर कपूर भी शामिल हैं।

साल 1987 में आई फिल्‍म में अनिल कपूर लीड रोल थे और अब उनकी बेटी सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। हाल ही में ट्विटर पर यूजर्स ने उनसे पूछा कि क्‍या उन लोगों की फिल्‍म के प्रड्यूसर और उनके अंकल बोनी कपूर से कुछ बात हुई है।

शेखर हैं शिप के कैप्‍टन
इस पर सोनम ने लिखा, ‘असल में मेरे पापा की उनसे बात हुई थी। हम अब भी कन्‍फ्यूज हैं कि फिल्‍म का अनाउंसमेंट कैसे हो गया।’ एक और ट्वीट में यूजर को रिप्‍लाई करते हुए ऐक्‍ट्रेस ने बताया, ‘मेरे पापा भी प्रड्यूसर्स में शामिल थे। उनकी वजह से फिल्‍म बन पाई और शेखर कपूर ने डायरेक्‍शन किया। वह शिप के कैप्‍टन हैं तो आपका तर्क अनावयश्‍क है और पता चलता है कि यह स्पष्ट रूप से ट्रोलिंग है।’

सोशल मीडिया से पता चला
इससे पहले भी एक बयान में सोनम ने कहा था, ‘कई लोग उनसे मिस्‍टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं। मेरे पापा को तो यह भी नहीं पता है कि फिल्‍म फिर से बन रही है। इसका पता तो सोशल मीडिया से ही लगा जब अली ने ट्वीट किया। अगर यह सच है तो काफी अनुचित और अवहेलना करने वाला है।’

शेखर कपूर ने क्‍या कहा?
यही नहीं, ऑरिजनल फिल्‍म के डायरेक्‍टर शेखर कपूर ने भी लिखा था कि उनसे किसी ने मिस्‍टर इंडिया के सेकंड पार्ट की बात नहीं की। मुझे यही लग रहा है कि वे बड़े वीकेंड के लिए सिर्फ टाइटल का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। फिल्‍म के ऑरिजनल क्रिएटर्स से बिना परमिशन के लोग कैरक्‍टर्स या कहानी का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं।

रणवीर और शाहरुख को किया जा सकता है कास्‍ट
बता दें, ऐसी चर्चा है कि नई फिल्‍म में रणवीर सिंह और शाहरुख खान को कास्‍ट किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

Source: Entertainment