थर्ड जेंडर समुदाय ने भी लोकतंत्र की मजबूती में निभाई अपनी हिस्सेदारी

रायपुर । विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण के तहत रायपुर जिले में हुए मतदान में जिले के थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र की मजबूती में अपनी हिस्सेदारी निभाई। विद्या राजपूत, लता सोनी, वीना शेन्ड्रे, बेवो सोनी, साहू सहित बड़ी संख्या में थर्ड जेण्डर समुदाय के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।