मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

रायपुर : अनुसुचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से आज यहां विधानसभा परिसर में विधायक कांकेर श्री शिशुपाल सिंह सोरी के नेतृत्व में कांकेर जिले की ग्राम पंचायत सरोना के पंचायत प्रतिनिधियों ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सुरज कोराम, उप सरपंच श्री पुष्कर साहू सहित पंचगण भी उपस्थित थे।