11 मत पाकर प्रेमचंद वर्मा बने अर्जुनी उपसरपंच

अर्जुनी – सोमवार को ब्लॉक भर में उप सरपंच चुनाव हुआ। कई गांव में सीधे मुकाबले से उपसरपंच का फैसला हुआ तो बहुत सारे पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच बनाए गए ,ग्राम अर्जुनी में प्रेमचंद वर्मा ने विजय प्राप्त की मल्दी से गेंद राम देवांगन निर्विरोध चुने गए खैरताल में मनोज जांगड़े भद्रापाली से भूपेंद्र वर्मा (पप्पू )मिरगी से उपसरपंच पद पर अशोक वर्मा देवरानी से मजीदा तरन्नुम मोपर से हेमंत साहू ,टोनाटार से गेंदराम वर्मा राजढार से प्रभा बाई ऑडील ने विजय प्राप्त की ग्राम पंचायत अर्जुनी में उप सरपंच चुनाव में प्रेमचंद वर्मा व धर्मेंद्र कटारे के बीच कांटे की टक्कर रही जिसमें धर्मेंद्र कटारे को 10 वोट व प्रेमचंद वर्मा को 11 वोट प्राप्त हुए इस प्रकार से प्रेमचंद वर्मा उपसरपंच चुने गए। इस अवसर पर सरपंच प्रमोद कुमार जैन, सचिव परम आनंद निषाद गजानंद वर्मा ,दीपक वर्मा ,विजय वर्मा ,टुंम्मन वर्मा गुरु चरण वर्मा जवाहर लाल वर्मा, जनक वर्मा, सालिक वर्मा, अनुराग वर्मा , धरमचंद जैन ,डगेस वर्मा रामनारायण वर्मा सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।