नाराज़ संगठन के लोग मिले ज़ोन कमिशनर से,विकास कार्य नहीं होने का लगाया आरोप-बंशी कन्नौजे

रायपुर 25 फ़रवरी 20 नगर निगम में विकास कार्यों के सम्बंध मे कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष ज़ोन 5 कमिश्नर से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने आरोप लगाया की नगर निगम के कर्मचारी को विकास कार्य के सम्बंध मे फ़ोन लगाते हैं तो वो फ़ोन नहीं उठाते।साथ ही उन्होंने बताया की विकास कार्य के लिए दिए गए ज्ञापनो का अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी हैं,इस विषय मे ज़ोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया,और विकास कार्य मे सहयोग करने की बात कही। इस मौक़े पर ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी अमजद खान वार्ड अध्यक्ष भीम यादव अनिल सेन डेमेंद्र यदु कृष्णा नायक यश साहू धनसिंह यादव सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।