उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री को सौंपी राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार की ट्रॉफी

रायपुर, प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में लघु,सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय एमएसएमई द्वितीय पुरस्कार के रूप में मिली ट्राफी और प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। श्री बघेल ने इस शानदार उपलब्धि के लिए उद्योग मंत्री श्री लखमा सहित विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ भी इस अवसर पर उपस्थित थे।