गिरौदपुरी में शुरू हुआ विशाल सतनाम मेला

28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा मेला

रायपुर। सत्य की राह दिखाने वाले संसार के एकमात्र संत शिरोमणि गुरूघासीदास जी बाबा के जन्म स्थलीय गिरौदपुरी में लगने वाले विशाल सतनाम मेला 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा । पूरे संसार को एक सूत्र में पिरोने वाले मनखे मनखे एक समान का नारा देने वाले महान संत गुरु घासीदास के वंशजो द्वारा पीढ़ी दर पीढ़ी गिरौदपुरी में पालो चढ़ावा का कार्यक्रम किया जाता है जिसमे पूरे भारत वर्ष के लोग जुड़ते है ।

इस वर्ष भी बाबा गुरु घासीदास जी के छठवें वंशज गुरु गद्दीनशीन व छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री जगतगुरु रूद्रकुमार जी के द्वारा विभिन्न स्थलों पर विधिवत पूजा आरती कर सत समाज व लाखो श्रद्धालुओं सहित आज 29 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि छाता पहाड़ में पालो चढ़ाया गया ।