राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के बयान पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के बयान पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया

रमन सरकार के 15 साल के काले कारनामे घोटालों पर पर्दा डालने, मोदी-शाह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है

मोदी-शाह में दम है तो रमन-राजेश-अमर के यहाँ छापा मारे

रायपुर/29 फरवरी 2020। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ भाजपा लगातार मनगढ़ंत बेबुनियाद तथ्यहिन आरोप लगाकर राजनीति करने की कुचेष्ठा किया जो असफल रहा। दो विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की करारी हार हुई। राज्य के किसान, मजदूर, महिलाएं, गृहणी, युवा, व्यापारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों सर्वहारा वर्ग के हित में लिए गए अनेक फैसलों से काफी खुश एवं प्रभावित है। कांग्रेस को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन से भाजपा भयभीत है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी-शाह में दम है तो रमन सरकार के 15 साल के शासनकाल के काले कारनामे भ्रष्टाचार, घोटाला का रोज पर्दाफाश हो रहा है। केंद्रीय एजेंसियों को रमन सिंह, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल सहित तमाम भाजपा के भ्रष्ट नेताओ के यहाँ भेजे। 15 साल के रमन शासनकाल में ऐसा कोई विभाग नहीं था, ऐसा कोई काम नहीं था, जिसमें भाजपा की कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार ना हो, छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता भाजपा के काले कारनामे घोटालों से वाकिफ हो गई है। भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है। भाजपा की खोई हुई राजनीतिक धरातल को बचाने के लिए मोदी-शाह केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर जनकल्याणकारी सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की छवि को धूमिल करने गम्भीर षड्यंत्र कर रहे है।