प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

आपदा के दौरान जवानों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य का किया गया प्रदर्शन

बलरामपुर प्राकृतिक एवं विभिन्न मानवीय आपदाओं के दौरान त्वरित बचाव कार्य एवं राहत पहुंचाने संबंधी पूर्वाभ्यास का आयोजन वन वाटिका रामानुजगंज में किया गया। जिला प्रशासन एवं नगर सेना बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा वन वाटिका रामानुजगंज में प्राकृतिक एवं मानवाीय आपदाओं से बचाव का अधिकारियों एवं आम नागरिकों के समक्ष प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मोटर बोट के माध्यम से जान-माल का बचाव कैसे किया जाता है, इसका प्रदर्शन किया गया। साथ ही पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने, बस, ट्रेन, बिल्डिंग दुर्घटना, बाजार में अफरा तफरी मचने एवं सिलेण्डर में आग लगने पर प्रभावित व्यक्तियों को प्रशिक्षित जवानों के द्वारा सीमित संसाधन एवं तकनीक की सहायता से प्राथमिक उपचार देने के तरीकों के बारें में जानकारी दी गई। किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति में न घबरायें बल्कि उचित तरीके से उसका समाधान करने का प्रयास करें। प्रदर्शन के दौरान रेस्क्यू टीम के जवानों के द्वारा आपदा के दौरान बचाव हेतु ह्यूमन क्रच, पिक ए बैक, फोर एण्ड आफ्ट, पिक ए बैक रिवर्स, फायर मैन लिफ्ट, टू, थ्री और फोर हैण्ड सीट के तकनीकों के बारे में परिभाषा एवं उदाहरण सहित जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर ने उपस्थित नगर सेना के जवानों को बताया कि बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से जनधन की हानि होती है, उसे बचाने के लिए हमने आज मॉक ड्रिल किया है। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाना बहुत बड़ा पुण्य का काम है, अतः हमें इस प्रकार के कार्य करने के लिए हमंेशा तत्पर रहना चाहिए।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी. एक्का, तहसीलदार बलरामपुर श्री शबाब खान, तहसीलदार रामानुजगंज श्री भरत कौशिक, जिला सेनानी श्री एन. खलखो, सहायक उपनिरीक्षक श्री अखिलेश कुमार गुप्ता तथा नगर सेना के जवानों सहित आम नागरिक उपस्थित थे।