खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया सांस्कृतिक कला परिसर भवन का शिलान्यास

अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नगरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत आज सीतापुर में सर्व आदिवासी सामाज सांस्कृतिक कला परिसर भवन सीतापुर का शिलान्यास किया। सांस्कृतिक भवन हाल के लिए 17 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने इस अवसर पर सम्बोधित करते कहा कि भवन का गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो इसके लिए सतत निगरानी रखें। सांस्कृतिक भवन के बनने से समाज के विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। सर्व आदिवासी समाज इस भवन का बेहतर निर्माण के लिए अवश्यक पहल करें। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पुल निर्माण का किया निरीक्षण – मंत्री श्री अमरजीत भगत ने अम्बिकापुर से सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग नवनिर्माण कार्य के तहत लमगांव के समीप बनने वाले निर्माणाधीन पुलिया का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से निर्माण हेतु अधिकारियां को निर्देशित किया। उन्होंने सुचारू आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग को भी गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए।