खाद्य मंत्री भगत ने हाय रे सरगुजा नाचे गीत गाकर कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

रायपुर मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन आज प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। उन्होंने इस दौरान मंच में सरगुजा के प्रसिद्ध लोकगीत ‘‘हाय रे सरगुजा नाचे’’ गाना की कुछ पंक्तियां गाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी संस्कृति तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संवर्द्धन एवं संरक्षण के लिए आदिवासी नृत्य महोत्सव तथा युवा महोत्सव जैसे अंतर्राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे छत्तीसगढ की संस्कृति देश ही नही बल्कि विश्व में फैला है। इसी कडी में सरगुजा की संस्कृति को बनाए रखने के लिए तथा लोगो को इससे जोड़ने के मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
महोत्सव के दूसरे दिन कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य एवं गायिकी की मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। महोत्सव में फायर बाल्स फिलर डांस के वेश-भूषा तथा हैरतअंगेज प्रस्तुति ने दर्शकों आर्श्चय चकित किया। इसके साथ ही आज के महोत्सव के दूसरे दिन देर रात तक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार एवं गायक पद्मश्री अनुज शर्मा, इंडियन आयडल फैम एश्वर्या पंडित तथा ज्योति श्री बोहिदार वैष्णव के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। अन्य कलाकारों में जय मां काली डॉस ग्रुप, डांडिया, सम्राट चौधरी अगरतला, चंदर दास मैनपाट, स्वपनिल जायसवाल बॉलीवुड बैण्ड ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनपाट, मोनफोर्ट विद्यालय सीतापुर, स्कुली दल क्रमांक 1 एवं 2 सीतापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर के खुशी एवं साथी, एकलव्य विद्यालय कोरिया शामिल है।