दिल्ली हिंसा पर विपक्ष एकजुट सरकार को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले दिनों नागरिकता संसोधन कानून की लेकर हुए दंगे की आंच अभी भी ठंडी नहीं हुई है. इस बार विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में घेरने को तैयार है. इसको लेकर रविवार को विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं और रणनीतिकारों की अनौपचारिक चर्चा हुई । कांग्रेस समेत तमाम दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देते हुए प्रश्नकाल स्थगित कर दिल्ली दंगों के हालात पर चर्चा की मांग उठाई जाएगी।

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की अगुआई में तो राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में कार्यस्थगन नोटिस दिया जाएगा। सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे हिस्से में दोनों सदनों की बैठक अगले एक महीने चलेंगी और 3 अप्रैल को यह सत्र समाप्त होगा। इस मामले में कांग्रेस ने दंगों में केंद्र सरकार खासकर गृहमंत्रालय की नाकामी को मुद्दा बनाते हुए संसद में भी गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठाने की घोषणा की है। ज्ञात हो दिल्ली में बीते दिनों हुए दंगो में 45 लोगो की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे .