नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्वसुविधायुक्त बनाया जाएगा : मंत्री पी.सी. शर्मा

भोपाल : जनसम्पर्क एवं आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्वसुविधायुक्त बनाएगी। इसके लिये शीघ्र ही ट्रस्ट गठित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से नर्मदा नदी के तटों, परिक्रमा स्थल और मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। श्री शर्मा इंदौर में नार्मदीय समाज के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने समाज में अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करती है। इसलिये पुजारियों का मानदेय तीन गुना तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहाकि बुर्जुग समाज की सम्पदा हैं। उनके ज्ञान, अनुभव और तपस्या से नई पीढ़ी को सीखना चाहिये। श्री शर्मा ने समारोह में प्रो. बालकृष्ण निलोसे और श्री प्रभाकर चौरे को लाईफ टाइम अवार्ड से सम्मानित किया।