देबीना बनर्जी ने सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में शैतान मल्लिका के रूप में की एंट्री

सोनी सब के फंतासी शो ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ ने दर्शकों की उत्सुसकता को बरकरार रखा है और एक नई एंट्री के साथ कुछ रोमांच लाने को तैयार है। ऐसा लग रहा है कि यास्मी न (अवनीत कौर) के साथ अलादीन (सिद्धार्थ निगम) की चीजें बेहतर हो रही हैं। ये दोनों करीब आ रहे हैं और अम्मीौ (स्मिता बंसल) को अपने दोनों बेटे, अलादीन और जिनू (राशूल टंडन) वापस मिल रहे हैं, लेकिन चीजें एक भयानक मोड़ लेने वाली है।

बेहद ग्लैेमरस अभिनेत्री देबीना बनर्जी, ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ के दर्शकों की उत्स कुता बढ़ाने आयी हैं, क्योंगकि वह बेहद खतरनाक खलनायिका मल्लिका का किरदार निभायेंगी। अलादीन की जिंदगी में तबाही मचाने में वह कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाली।

अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए देबीना कहती हैं, ‘’एक नई भूमिका निभाना हमेशा ही रोमांचक होता है और ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ जैसे फंतासी शो के साथ तो वह किरदार और भी कमाल का और शानदार हो जाता है। मैं इस कहानी में मल्लिका का किरदार‍ निभाने के लिये बेहद उत्सुिक हूं, जिससे मेरे बचपन की खूबसूरत यादें रंगी हुई हैं। मल्लिका के किरदार को बड़ी ही सावधानी तथा सोच-विचार के साथ पेश किया गया है। इस किरदार का रूप ही इस शो में उसकी अहमियत के बारे में काफी कुछ कह जाता है। मैं एक नेगेटिव किरदार निभाने के लिये बहुत ही उत्सुसक हूं, क्योंहकि इस किरदार में निभाने के लिये काफी कुछ है। मुझे ऐसा लगता है कि मल्लिका का किरदार ऐसा है, जिसके लिये मुझे याद किया जायेगा।‘’

अपने लुक के बारे में बताते हुए देबीना कहती हैं, ‘’मल्लिका के लुक को सही रूप देने के लिये लगभग 3.5 घंटे का वक्त लग जाता है। यह लुक काफी भव्य है, लेकिन उसके लुक को अनूठा और खूबसूरत बनाने के लिये काफी बारीकी से काम करना पड़ता है। अलग तरह का मेकअप करना और इतने भव्यय किरदार को निभाना एक रोमांचक अनुभव है। मल्लिका के किरदार को अच्छीप तरह निभाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।‘’

पहले भी सोनी सब का हिस्सार रहीं, देबीना वापस इस चैनल पर लौटने के लिये काफी उत्सा हित हैं, वह कहती हैं, ‘’मैं सोनी सब की शार्गिद हूं। एक समय था जब मैं एक ही तरह के किरदार निभा रही थी, सोनी सब ने उस एकरसता को तोड़ने में मेरी मदद की थी और मुझे एक नई पहचान दी थी। ‘चिड़िया घर’ का हिस्सात बनना मेरे लिये काफी अच्छाे अनुभव था, क्यों कि इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था।‘’

देखिये, देबीना को शानदार लुक में, ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे
केवल सोनी सब पर