महानदी भवन में 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

रायपुर, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप यहां प्रदेश सरकार के मंत्रालय (महानदी भवन) में सोमवार 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सवेरे 11 बजे मंत्रालय के पिरामिड गेट नम्बर ’बी’ में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भारत के संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ेंगे। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह उन्हें संविधान की प्रस्तावना का पठन करवाएंगे। इस सिलसिले में सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से समस्त विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विशेष सचिवों को परिपत्र जारी किया है। परिपत्र में मंत्रालय के प्रत्येक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में सवेरे 11 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।