रायपुर , रायपुर नगर निगम के स्वसाथ्य अधिकारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण और सफाई को लेकर जोनों में वार्ड सफाई सुपरवाइजरों की बैठक लेकर सफाई के संबंध में निर्देश दिए । स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके मिश्रा ने निगम जोन 5 के कार्यालय पहुंचकर जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू सहित जोन के सभी वार्डो के वार्ड सफाई सुपरवाइजरों की स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 को लेकर चर्चा की। उन्होंने जोन और वार्डो की सफाई व्यवस्था के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर संकल्पपूर्वक कार्य में जुट जाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जोन 1 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस अग्रवाल ने जोन कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 और जोन के वार्डो की सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड के सभी सफाई सुपरवाइजरों की बैठक ली। बैठक में रायपुर निगम क्षेत्र में जोन 1 की सफाई व्यवस्था सहित सभी वार्डो में सफाई के कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम रायपुर को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बनाने के लिए तत्काल सफाई कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।