अर्जुनी जनपद पंचायत बलौदा बाजार में राष्ट्रीय महिला दिवस पर चला विशेष सफाई अभियान

अर्जुनी – बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत अर्जुनी जनपद पंचायत बलौदा बाजार में स्वच्छता पखवाड़ा और राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में परियोजना अधिकारी

हरिशंकर चौहान के उपस्थिति एवं सहयोग से मनाया इस अवसर पर गांव के हृदय स्थल गांधी चौक में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों व वार्ड वासियों के सहयोग से साफ सफाई किया गया । जिसमे जिला समान्यक सलीम खान , घनश्याम पटेल, थवाईत ,सचिव बलदाऊ साहू , पवन कुमार साहू ,

परमानंद निषाद सचिव ग्राम पंचायत अर्जुनी, राकेश कुमार सोनी, राकेश सोनी, विनोद कुमार सोनी, रोजगार सहायक ग्राम अर्जुनी के सरपंच प्रमोद जैन , उपसरपंच प्रेमचंद वर्मा , पंच गुरुचरण वर्मा, रविशंकर साहू, पार्वती ध्रुव, संतोषी साहू, ईश्वरी देवी पंच, राजकुमारी साहू, चमेली वर्मा, मीना घृतलहरे श्यामा वैष्णव और समस्त पंच गांव के नागरिक पूर्व सरपंच

चित्ररेखा साहू, पूर्व उपसरपंच भरत लाल साहू, पंच शाम बाई साहू, ग्रामीण डमरूधर वर्मा , टूम्मन वर्मा, जनक राम वर्मा,गजाधर वर्मा, राजीव ध्रुव, मितानिन सुमित्रा , सुषमा साहू, (एन आर एम एल) भुनेश्वरी नायक सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।