मुख्यमंत्री 8 मार्च की शाम बिलासपुर जाएंगे: 9 मार्च को अमरकंटक और रतनपुर के दौरे पर जाएंगे

रायपुर, 08 मार्च 2019/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 8 मार्च को रायपुर से शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5 बजे बिलासपुर के सरकण्डा स्थित एसईसीएल हेलीपेड पहंुचेंगे। श्री बघेल वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री अगले दिन 9 मार्च को सवेरे 10 बजे बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.40 बजे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय पहंुचेंगे। श्री बघेल अमरकंटक में मंदिर दर्शन करने के बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रतनपुर पहंुचेंगे और वहां मंदिर दर्शन तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 4.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।