मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उद्यमशील महिलाओं को दी “महिला शक्ति योजना”की सौग़ात

रायपुर सहित कई नगरों में अब महिलाएँ लगाएंगी आनंद मेला

महापौर एजाज़ ढ़ेबर के निर्देश पर नेताजी स्टेडियम परिसर में हर सप्ताहांत महिलाएँ बेचेंगी खाद्य सामग्री

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की उद्यमशील महिलाओं को महिला शक्ति योजना”की बड़ी सौग़ात दी है ।रायपुर सहित प्रदेश के नगरीय निकायों में अब हर शनिवार रविवार आनन्द मेला की तर्ज़ पर अब महिलाओं को विक्रय स्थल सुलभ कराया जाएगा ,जहाँ महिलाएँ अपनी सुविधा के अनुरूप खाद्य सामग्री का विक्रय कर सकेंगी ।महापौर श्री एजाज़ ढ़ेबर ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के महिला उत्थान से जुड़े इस संवेदनशील पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि रायपुर नगर निगम महिला कल्याण एवं उनके आर्थिक स्वावलंबन से जुड़े इस योजना का संचालन तत्काल शुरू कर रहा है ।इसके लिए नेताजी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के समीप स्थल चयन कर लिया गया है ,जहाँ महिलाएँ अब हर शनिवार एवं रविवार रविवार को अपना व्यवसाय संचालित करेगी ।शहरी आजीविका मिशन के साथ मिलकर प्रारंभिक तौर पर लगभग सौ स्वावलंबी महिलाओं का चयन किया जा रहा है ,जो परंपरागत एवं उन्नत व्यवसायों से जुड़कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होना चाह रही है । महिलाएँ इस योजना से जुड़ने के लिए रायपुर नगर निगम मुख्यालय में शहरी आजीविका मिशन की श्रीमती तृप्ति पाणिग्रही से मोबाइल नंबर – 9691285715 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं ।हर सप्ताहांत लगने वाले इस आनंद मेला में ये महिलाएँ छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के अलावा सैंडविच, ढोकला,इडली,दोसा,चाट, कचौरी चाउमीन, पास्ता,मंचूरियन जैसे कई खाद्य पदार्थों का विक्रय कर सकेंगी।