संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने तरीघाट में पुरातात्विक उत्खनन कार्य का किया शुभारंभ

रायपुर,आज दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक स्थित तरीघाट में पुरातात्विक विभाग द्वारा उत्खनन कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत पूजा-अर्चना कर उत्खनन कार्य का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री भगत ने पुरातत्व विभाग के संग्रहालय का अवलोकन व निरीक्षण भी किया। इस संग्रहालय में पूर्व में उत्खनन द्वारा प्राप्त ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं का अवलोकन कर विशेषज्ञों से उसके संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इन सामग्रियों के रख-रखाव संबंधी कार्यों व प्रक्रियाओं का निरीक्षण भी किया। संग्रहालय में भ्रमण के दौरान संस्कृति मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के उत्खनन से क्षेत्र विशेष के ऐतिहासिक महत्व का पता चलता है।
इस कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के साथ संस्कृति विभाग के सचिव सोनमणि वोरा भी मौजूद थे।