मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया

रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सुकमा जिले में साकलेर और दोरनापाल के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। डॉ. सिंह ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों के खिलाफ राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बलों को अपने ‘ऑपरेशन प्रहार-04’ के संयुक्त अभियान में मिली भारी सफलता का उल्लेख करते हुए कहा है कि हमारे बहादुर जवानों ने अदम्य साहस के साथ नक्सलियों का मुकाबला किया। इसके फलस्वरूप आठ नक्सली मारे गए और नक्सलवादियों को पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।