कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा होली पर जलाए बुराई,हटाये मलाल,लगाए गुलाल

रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने प्रदेश वासियो को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि अपने अंदर छिपी एक बुराई को सदैव के लिए मिटाने का संकल्प करें। वही धुलडी के दिन अपनो के बीच हुए मनमुटावों को दूर कर स्नेह की गुलाल लगाए। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने कहा कि प्रेम एवम भाईचारे के संदेश को जन जन तक पहुचाये। सबको प्रेरित करे कि समाज का श्रेस्ठ निर्माण सबके सार्थक प्रयासो से संभव है और आज के दिन संकल्प ले कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नही फैलाऊंगा, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करूँगा, ट्रैफिक नियमों को नही तोडूंगा, साम्प्रदायिक शौहार्द नही बिगाडूंगा, अफवाहों को वायरल नही करूँगा, सार्वजनिक संपदा को नुकसान नही पहुँचाऊँगा आदि बुराई को मिटाने संकल्प ही स्वर्णिम भारत की नींव को ठोस आधार देगा। हैप्पी होली