भाटापारा- नयापारा वार्ड में ज्योति कलश महिला स्व सहायता समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आई पी एस अंकिता शर्मा को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

रूपेश वर्मा अर्जुनी / भाटापारा- नयापारा वार्ड में ज्योति कलश महिला स्व सहायता समूह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई पी एस अंकिता शर्मा जी थे कार्यक्रम की संचालन महिला समूह की संरक्षक पूर्व पार्षद श्रीमती सतरूपा ध्रुव ने की कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड महिलाओं ने अंकिता शर्मा पुष्प गुच्छ वह फूलमाला से एवं गुलाल लगाकर स्वागत किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकिता शर्मा ने समूह की

महिलाओं को अपने उद्बोधन में कहा कि नारी एक ऐसी शक्ति है जो कभी भी हार नहीं मानती अगर किसी चीज को ठान ले तो उन्हें सफलता निश्चित मिलती है और हमें कभी भी किसी भी परिस्थिति में हम सब महिलाओं को मुकाबला करने की शक्ति रानी दुर्गावती हो चाहे रानी लक्ष्मीबाई की तरह एक ढाल बनकर देश की विकास के लिए आगे बढ़ाना है और समाज के बुराइयों को पूरी तरह खत्म करना है यही हम आज शपथ ले यही शपथ एक सच्ची महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का संकल्प होगा कार्यक्रम में नयापारा वार्ड की पार्षद रानी राजेंद्र वर्मा नगरपालिका की एल्डरमैन श्री मति सावित्री ध्रुव महिला समूह सदस्य श्री मति विमला ध्रुव , ध्रुव श्रीमती सुशीला रजक, छाया रजक,

सरोजिनी राजपूत ,लता मानिकपुरी, सीमा शाह ,मंटोरा यदु ,आशा ध्रुव, राधिका यादव कुमारी कोमल ध्रुव, कुमारी आरती ध्रुव, कुमारी रश्मि ध्रुव, कुमारी लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती रोहनी रजक, श्रीमती कुमारी देवांगन, श्रीमती अहिल्या ध्रुव, श्रीमती पुष्पा ध्रुव ,श्रीमती कमला दीदी , श्रीमती शोभा मसीह , श्रीमती गंगा दादर, वा नयापारा वार्ड की भारी संख्या में महिला सशक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकिता शर्मा को ज्योति कलश महिला स्व सहायता समूह व अन्य महिला समूह के द्वारा मोमेंटो भेंट की गई।