करोना वायरस से बचने के लिए….सजग रहें और सचेत रहें, ‘जानकारी ही बचाव’ है – संजीव अग्रवाल

रायपुर,विश्व भर में फैले संक्रामक करोना वायरस से बचाव व जानकारी हेतु संजीव अग्रवाल तथा उनकी मित्र मंडली द्वारा सोमवार दिनांक 09 मार्च 2020 को दोपहर 12:00 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित फाफाडीह चौक पर आम जनों के बीच मास्क वितरण व इस संक्रमण फैलाने वाले करोना वायरस के बचाव की जानकारी हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस खास सामाजिक आयोजन पर आम जनता के बीच जाकर संजीव अग्रवाल के साथ उनके बहुत से साथियों ने आम लोगों को इस Coronavirus disease (COVID-19) से निदान पाने के लिए उन्हें प्रेरित किया व मास्क बांटकर संक्रमण से बचने की सलाह दी।

संजीव अग्रवाल ने बताया कि उनके स्टेशन चौक मित्रमंडल ने मिलकर फाफाडीह चौक, स्टेशन रोड और रेलवे स्टेशन पर टी टी, कुली, आरपीएफ कर्मियों, पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों, हाथ ठेला वालों, खुम्चे वालों, सायकल रिक्शा वालों, दुकानदारों, यात्रियों और आम लोगों को मास्क बांटकर Coronavirus disease (COVID-19) संक्रमण से बचने के सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह दी साथ ही साबुन और हैंडवॉश से हाथों को धोकर सफाई से रहने की सलाह दी साथ ही यह भी बताया कि हो सके तो एक दूसरे के साथ हाथ मिलाकर अभिवादन करने के बजाय, हाथ जोड़कर या पैर से पैर मिलाएँ।

इस सामाजिक आयोजन में, संजीव अग्रवाल के साथ हेमंत जैन, सुनील अग्रवाल, दुर्गा शंकर सिंह, अधीन जंघेल, रूपेश जंघेल, तरुण जंघेल, सतीश जंघेल, उमेश जंघेल, सुरभि जैन, शैलेश जोशी, दीपिका जैन, प्रकाश जैन, हरचरण, सुशील साहु, धनेश साहू, मनोज सोनकर, रश्मीत खुराना, टेकराम सिन्हा, आशीष पटेल, सेवक साहू, विजय चंदेल, कृपाराम जंघेल, संदीप जंग, आशीष पोपट एवं समस्त मित्रगण उपस्थित थे और सबने अपना सहयोग दिया।