गृहमंत्री ने दी पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को होली पर्व की बधाई

रायपुर,प्रदेश के गृह, जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में आज सोमवार को दोपहर बेमेतरा में पंचायत एवं नगरीय निकाय के जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गृह मंत्री श्री साहू ने सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को  होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने भी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को होली पर्व के अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री अवनीश राघव, टी.आर. जनार्दन, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, पार्षद श्रीमती रश्मि फणेन्द्र मिश्रा, आशीष राम ठाकुर के अलावा ललित विश्वकर्मा, सुमन गोस्वामी, सनतधर दीवान, सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।