अमरीका ने अफगानिस्‍तान से अपने सैनिको को वापस बुलाया

वाशिंगटन : अमरीका ने अफगानिस्‍तान से अपने सैनिक हटाने शुरू कर दिए हैं। पिछले महीने की 29 तारीख को दोहा में तालिबान के साथ हुए शांति समझौते के अनुसार यह कदम उठाया गया है। एक अमरीकी अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी प्रांत हेलमंड की राजधानी लश्‍कर गाह और पश्चिमी प्रांत हेरात से सैनिकों की वापसी शुरू हो गई है।

अमरीका सबसे लंबे अफगान संघर्ष को समाप्‍त करने का इच्‍छुक है और समझौते के अनुसार चौदह महीने के भीतर अफगानिस्‍तान से सभी सैनिकों को हटा लिया जाएगा, बशर्ते तालिबान सुरक्षा संबंधी अपनी वचनबद्धता का पालन करे।

अमरीका में सितंबर 2001 के अलकायदा हमले के कुछ ही हफ्तों बाद अमरीका के नेतृत्‍व वाली सेना ने अफगानिस्‍तान में तालिबान को सत्‍ता से हटा दिया था। तालिबान ने अपने को फिर से संगठित किया और वह एक विघटनकारी ताकत बन गया। 2018 तक यह गुट अफगानिस्‍तान के दो तिहाई से अधिक भाग में सक्रिय था।