मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने किया नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन

रायपुर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने 11 मार्च को बालोद जिले के डौण्डीलोहारा में दो करोड़ पचास लाख रूपए की लागत से बनने वाले नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से क्षेत्र की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में क्षेत्र की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी महत्वपूर्ण मांग पूरी हुई है। अस्पताल शुरू हो जाने पर क्षेत्र की आम जनता के समय और धन की बचत होगी। इस अवसर पर नगर पंचायत डौण्डीलोहारा की अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती विद्या शर्मा, पार्षदगण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. रात्रे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।