दीपावली की तरह मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव

रायपुर। चेटीचंड महोत्सव के आयोजन के उपलक्ष में राखी के बैठक के बाद राष्ट्रीय सिंधी युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल को करेजा ने बताया कि दीपावली की तरह मनाया जाएगा चेट्रीचंड्र महोत्सव। हर घर रोशनी होगी हर घर में झुलेलाल जी का स्वागत होगा।

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में रखी गई बैठक में निर्णय लिया गया कि घर घर बांटे जाएंगे भगवान झूलेलाल जी के फ़ोटो फ्रेम,सिंधी पंचांग एवं दियो का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

22 मार्च को विशाल बाइक रैली भी निकाली जायेगी

5 – 5 हज़ार फ़ोटो फ्रेम एवं वार्षिक कैलेण्ड बाँटे जाएँगे,और साथ ही 50हज़ार दीयो का वितरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शंकरलाल वरन्दानी,अमित नागदेव,मनोहर लाल कटेजा, महेश भमभानी, सागर कुकरेजा,प्रतीक सचदेव,वरुण हबलानी, जित्तू सचदेव,विनय तीर्थाणी, जय राजपाल,विजय राजपाल,दीपक जादवानी,हार्दिक देवानी, मनीष सचदेव,पीयूष लालवानी आदि उपस्थित थे।