कृषि के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने से बढ़ेंगे आर्थिक अवसर- कृषि मंत्री

रायपुर//छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धमधा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अनुसूचित जाति उपयोजना अन्तर्गत ‘‘बकरी पालन में उद्यमिता विकास एवं बकरी इकाई वितरण कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुधन विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने छत्तीसगढ़ में पशुधन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बकरी पालन के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि बकरी पालन के माध्यम से कृषक आर्थिक सक्षमता की ओर अग्रसर होंगे तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय के द्वारा पशुधन विकास की दिशा मे किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री चौबे ने हितग्राहियों को बकरी ईकाई, पशुचारा, पशु औषधि आदि का भी वितरण किया गया।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डाॅ. एन. पी. दक्षिणकर सहित पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।