श्रीलंका सरकार ने अगले दो सप्‍ताह के लिए बैठकों पर लगाया बैन

कोलंबो : श्रीलंका सरकार ने अगले दो सप्‍ताह के लिए त्यौहारों और बैठकों सहित सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वन्नियाराचची ने आज बताया कि कोरोना संक्रमण के दो और मामलों का पता चलने के साथ ही देश में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़कर सात हो गई है। उन्होंने कहा कि दो व्यक्ति आज सुबह इटली से पहुंचे हैं।

देश के विभिन्न अस्पतालों में तीन विदेशी सैलानियों सहित करीब सौ श्रीलंकाई नागरिकों में संभावित संक्रमण की जांच की जा रही है। सरकार सिनेमाघरों और स्‍कूलों को बंद करने का आदेश पहले ही दे चुकी है। इस बीच फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन और ऑस्ट्रिया से यात्रियों के श्रीलंका आने पर दो सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया है।