दूसरे प्रान्तों से भ्रमण कर आने वाले मरीजों की होगी विशेष जांच

कलेक्टर ने आज जिला अस्पताल को निरीक्षण कर कोरोना वायरस के नियंण और जांच की तैयारियों का जायजा लिया

कवर्धा,नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाजरी तहत कबीरधाम जिले में विशेष एतिहायती कदम गई है। अब जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की विशेष पुछताछ की जाएगी। खासकर दूसरे प्रांतों से भ्रमण कर आने वाले सर्दी, खासी, जुकाम व अन्य रोगी मरीजों के उनके भ्रमण, धार्मिक यात्रा अथवा अन्य टूर को भी अस्पताल की पर्ची में लिखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के रोकथाम और नियत्रंण के लिए एक मददगार साबित हो सके। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज जिला अस्पताल का भ्रमण किया। उन्होने नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम और नियत्रंण के लिए जिला अस्पताल द्वारा किए जा रहे तैयारियां का अवलोकन किया। उन्होने शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ मिश्रा को जिला अस्तपाल के चिकित्सों की आवश्यक बैठक बुलाकर कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि साख कर दूसरे प्रांतों से आने वाले मरीजों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और उनके ओपीडी पर्ची कर यात्रा की हिस्ट्री का भी उल्लेख किया जा सकता है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के लैब में पर्याप्त मात्रा में सेम्पलिंग किट व प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट्स उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने आईसोलेशन वार्ड का भी वीजिट किया। कलेक्टर श्री शरण के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के जिला अस्पताल का भ्रमण किया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलिल मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संभावित एक भी मरीज जिला अस्पताल में नहीं आए। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें एवं किसी भी सर्दी खासी जुकाम से कोरोनावायरस को ना जोड़ें। उन्होंने आमजनों से हैण्डवॉशिंग एवं निजी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में संसाधन के साथ प्रशिक्षित स्टाफ तैयार है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य से कोरोना नियंत्रण के लिए चार चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण मिल गया हैं। अब जिले के स्वास्थ्य अमलों का भी प्रशिक्षण दिए जाएंगे। जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, मुख्यमाार्गों सहित अन्य स्थलों में बैनर व पाम्पलेट के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि विदेश यात्रा से आए लोगों का मेडिकल प्रोटोकॉल अनुसार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड तैयार है तथा पर्याप्त मात्रा में सेम्पलिंग किट व प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट्स उपलब्ध है।