मल्दी हाईस्कूल के 43 छात्राओं को दी गई सायकल

अर्जुनी – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षाओं योजनाओं में से सरस्वती सायकल योजना के तहत शासकीय हाई स्कूल मल्दी के 43 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। सायकल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच भोलाराम वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्रीमति स्वाति वर्मा, पंच गैंदलाल देवांगन, गंगाप्रसाद वर्मा, श्रीमति गीता वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, संतोष वर्मा, कमलेश ध्रुव, हरिशचन्द्र ध्रुव, फुलबाई ध्रुव, मनटोरिया ध्रुव, प्रमिला ध्रुव, सुमित्रा साहू, नीरा वर्मा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि भोलाराम वर्मा ने कहा कि बच्चों को अब स्कूल से घर और घर से स्कूल आवाजाही करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि अभी तक जिन बच्चों के गांव में विद्यालय नहीं है, उन्हें स्कूल आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सायकल वितरण कार्यक्रम में प्राचार्य जे.आर.ध्रुव, शिक्षक शैलेन्द्र भसगौरी, एल.आर.ध्रुव, माया वर्मा, एल.एन.वर्मा, षष्ठी देवी तिवारी उपस्थित थे।