महापौर ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु नागरिको से सावधानी बरतने का किया आव्हान

रायपुर – नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम की ओर से समस्त नागरिको से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वांछित सावधानी दैनिक जीवन में बरतने का आव्हान किया है। उन्होने नागरिको से इस संबंध में चिकित्सकीय परामर्ष के बिन्दुओं का जीवन में स्वस्थ रहने पालन करने का आव्हान किया है।

महापौर श्री ढेबर ने आव्हान करते हुए कहा कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नागरिक छिकने व खांसने के वक्त रूमाल या टीषू पेपर का उपयोग करे, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को न छुए, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबून एवं साफ पानी से धोए, भीड़भाड व सामूहिक आयोजनों से दूर रहे और हाथ मिलाने की जगह हाथ जोडकर अभिवादन करें। उन्होने नागरिको से आव्हान करते हुए कहा कि ध्यान रखे कि 1 जनवरी 2020 के बाद कोरोना वायरस प्रभावित देषो की यात्रा से लौटने वालो की जानकारी अवष्य दें। नागरिक राज्य सर्विलेंस इकाई के टोलफ्री नंबर 104 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करने का कष्ट करें।