आदर्श गौठान में तैयार हो रहे हैं ताजे, हरे व पौष्टिक चारे

रायपुर, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत कोरिया जिले में विकसित किए जा रहे आदर्श गौठानों में पशुपालन को ध्यान में रखते हुए ताजे और हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा यहां पशुओं के लिए पौष्टिक चारे उपलब्ध कराने के लिए 11 आदर्श गौठानों में 3 से 5 एकड़ में चारागाह विकसित किया जा रहा है। इनमें पौष्टिक चारा उपलब्घ कराने के लिए नेपियर घास, सूडान घास, बहुवर्षीय ज्वार, मक्का और जई की फसल लगाई गई है। इससे पूरे क्षेत्र में किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए बेहतर वातावरण बनेगा। वहीं उन्हें इससे अतिरिक्त आमदनी भी मिलेगी। कोरिया जिले में कुल 91,000 नेपियर स्लीप विक्रय कर 1,36,500 रूपए की आय गौठान समितियों को हुई है।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया के माध्यम से जिले के 11 मॉडल गौठानों में नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी (सुराजी गांव योजना) के अंतर्गत चारागाह विकसित किए जा रहे हैं। यहां चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत आदर्श चारागाह में हरे-भरे बहुवर्षीय नेपियर घास, बहुवर्षीय ज्वार तथा अन्य हरे चारों का मनमोहक दृश्य देखने को मिल रहा है। इन चारागाहों में बहुवर्षीय नेपियर घास की उन्नत प्रजाति बीएन-5 को लगाया गया है, सूखा रोधी बहुवर्षीय ज्वार तथा मक्का की प्रजातियों को रिजनल फुडर स्टेशन हैदराबाद तथा नेपियर घास की प्रजाति तमिलनाडू से मंगाई गई है।
महात्मा गॉंधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत के.वी.के. कोरिया द्वारा चारागाह प्रक्षेत्र का कार्यक्रम गौठान स्थल के समीप बंजर, वनभूमि या बेकार पड़ी जमीनों में किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा चरवाहा समिति को उन्नत चारागाह विकास व चारा प्रबंधन तकनीक पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। ग्रामीण महिलाओं, कृषकों व युवाओं को चारा से बनने वाले उत्पाद आदि को भी सुरक्षित रखकर लंबे समय तक चारे की पौष्टिकता को बनाए रखने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
नेपियर एवं बहुवर्षीय ज्वार लगभग तीन से चार वर्ष तक हरे चारे के लिए उपयोग की जाएगी तथा उक्त घासों को बार-बार लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही साथ चारागाह की कुछ बहुवर्षीय नेपियर घास की पट्टीयों को बीज हेतु सुरक्षित रखा जा रहा है। आने वाले वर्षाें में तना कटिंग से पूरे जिले के अन्य गौठानों को भी नेपियर घास बीज प्रदाय किया जा सकेगा तथा गैप फिलिंग के लिए उन्हीं चारागाह में पुनः उपयोग किया जा सकेगा।
किसान उन्नत चारों की उपयोगिता को देखते हुए अपनी बाड़ी मे नेपियर, जौ, मक्का, ज्वार, सूडान घास की उन्नत प्रजातियों को लगाने के लिए इच्छुक हो रहे है ताकि पशुओं को पौष्टिक हरा चारा गौठानों में दिया जा सके। चरवाहा समिति के माध्यम से प्रतिदिन महिलाओ द्वारा हरा चारा कटा जा रहा है तथा प्रति पशु लगभग 5-6 किलोग्राम का पौष्टिक चारा खिलाया जा रहा है। महात्मा गॉंधी नरेगा के सहयोग से विकसित इन चारागाह विकास के पहले सत्र से ही गौठानों की गायों को पौष्टिक हरा चारा प्राप्त होने लगा है।
गौठान में हरे चारे की व्यवस्था के साथ-साथ चरवाहा समितियों को नेपियर स्लीप (बीज) उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किए जाने के सुखद परिणामस्वरूप कोरिया जिले में उत्पादित नेपियर स्लीप को जिले के बाहर सूरजपुर, महासमुन्द एवं रायपुर की गौठान समितियों को मांग अनुसार नेपियर घास की खेती के लिए भेजा गया।