संचालक लोक शिक्षण ने बोर्ड परीक्षाओं का किया निरीक्षण

रायपुर, संचालक लोक शिक्षण संचानालय श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री शुक्ला ने राजधानी रायपुर के जे.एन.पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जे. आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और एस.एस. कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एस.एस. कालीबाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के पर्यवेक्षक को पर्यवेक्षण कार्य में शिथिलता बरतने के लिए सख्त चेतावनी दी गई और केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षकों के कार्य की सतत निगरानी करें।