बिहार में राज्‍यसभा चुनाव के लिए सभी पांच उम्‍मीदवार निर्विरोध चुने गए

पटना : बिहार में राज्‍यसभा चुनाव के लिए सभी पांच उम्‍मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए। इनमें राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश के अलावा जनता दल युनाइटेड के रामनाथ ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी के विवेक ठाकुर शामिल हैं। पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री प्रेम चन्‍द गुप्‍ता और राष्‍ट्रीय जनता दल के ए डी सिंह भी निर्वाचित घोषित किए गए।