महापौर ने बीएसयूपी कालोनी निवासी दिव्यांग मुख हरपाल को ट्राइसिकल भेंट की

रायपुर – भ्रमण के दौरान राजधानी के प्रथम नागरिक श्री एजाज ढेबर से बीएसयूपी कालोनी के निवासी श्री मुख हरपाल बीएसयूपी तेलीबांधा निवासी ने उनसे ट्राइसिकल देने की मांग की इस पर महापौर श्री ढेबर ने उन्हें आज निगम मुख्यालय भवन के सामने तत्काल प्रभाव से 50 वर्षीय श्री मुख हरपाल को दैनिक कार्यो के संचालन हेतु ट्रायसिकल सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेष शर्मा, श्री अजीत कुकरेजा, श्री समीर अख्तर, श्री नागभूषण राव, पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौड, पार्षद श्री प्रकाष जगत की उपस्थिति में प्रदत्त की । दिव्यांग श्री हरपाल ने महापौर को बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व एक सडक दुर्धटना के बाद उनके शरीर का नीचला हिस्सा कार्य नहीं कर पा रहा है एवं उन्हें चलने फिरने में तकलीफ होती थी। यह देखकर महापौर श्री ढेबर ने तत्काल श्री हरपाल को ट्राइसिकल उपलब्ध करवायी ।