श्रीमद् भागवत कथा से मानव कल्याण, प्रेम एवं भाई-चारा का संदेश मिलता है : गृह मंत्री साहू

रायपुर, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बेमेतरा प्रवास के दौरान कृषि ऊपज मण्डी पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया। श्री साहू ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा से हमें परोपकार की भावना, विश्व शांति, मानव कल्याण, प्रेम एवं भाई-चारा का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से ज्ञान लेकर अपने जीवन मे उतारना चाहिए। इसका आयोजन विश्व शंाति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं राधाकृष्ण सत्संग समिति बेमेतरा के तत्वाधान में किया जा रहा है। आज कथा के दौरान रुखमणी-विवाह प्रसंग सुनाया। श्रीमद् भागवत कथा का 19 मार्च गुरुवार को अंतिम दिवस है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपने कथा के जरिए बताया कि यदि हमे स्वस्थ रहना है तो हमें शाकाहार को अपनाना होगा। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, अवनीश राघव, टी आर जनार्दन, ललित विश्वकर्मा, योगेश तिवारी सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु जन उपस्थित थे।